गाजीपुर – अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया का आज गाजीपुर जनपद में आगमन हुआ। उनके आगमन पर महराजगंज में जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं व सदस्यों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। इसके उपरांत जिला पंचायत सभागार में हिन्दू रक्षा निधि एवं कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अपने संबोधन में डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि हिन्दुओं के साथ हो रहे अन्याय के विरुद्ध वे कई वर्षों से निर्भीक संघर्ष करते आ रहे हैं और आगे भी यह संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई किसी सरकार, सत्ता या पद के विरोध में नहीं, बल्कि हिन्दू समाज के सम्मान, सुरक्षा और अस्तित्व की रक्षा के लिए है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब-जब हिन्दुओं पर अन्याय हुआ, कुछ लोग डरकर चुप हो गए, कुछ समझौते में झुक गए, लेकिन कुछ शूरवीरों ने सीना तानकर संघर्ष किया। आज यदि कोई संगठन निर्भीक होकर हिन्दुओं की आवाज उठा रहा है तो वह अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल है।
डॉ. तोगड़िया ने सरकारों से सीधी बात करते हुए कहा कि हिन्दू कार्यकर्ताओं पर लगाए जा रहे झूठे मुकदमे बंद होने चाहिए और राष्ट्रवादी संगठनों को सहयोग मिलना चाहिए। उन्होंने बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हो रही घटनाओं को पूरे हिन्दू समाज के लिए चेतावनी बताया और संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। साथ ही हिन्दू एकता को सबसे बड़ा शस्त्र बताते हुए जाति, क्षेत्र और स्वार्थ से ऊपर उठकर एकजुट होने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव ईश्वरी प्रसाद, सूर्य प्रताप, रजनी ठकराल, सुधाकर कुशवाहा, उमेश चंद पांडेय, संतोष राय, सोनू सिंह, ज्ञानशील, आलोक राय, सर्वेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, नागेश सिंह, वैभव सिंह, रवि प्रकाश, सूर्यभान पांडेय, संजय कुमार, दुर्गेश चैबे, पप्पू गुप्ता, बालेन्द्र, अरुण श्रीवास्तव, श्रेयांस पांडेय, अर्जुन यादव, विनोद पांडेय, विपिन सिंह, अभिनव जायसवाल, विशाल सिंह, विवेक सिंह, मांधाता सिंह, सिंघासन यादव और राजकुमार तिवारी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दुर्गेश श्रीवास्तव ने की तथा संचालन बबलू श्रीवास्तव ने किया।














