Saturday, January 31, 2026
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGडीएम व एसपी ने जिला जेल का औचक निरीक्षण

डीएम व एसपी ने जिला जेल का औचक निरीक्षण

गाजीपुर। जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डा0 ईरज राजा द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार (जेल) गाजीपुर का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने कारागार की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं साफ-सफाई से जुड़ी व्यवस्थाओं की गहन जांच की।

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कारागार चिकित्सालय, महिला एवं पुरुष बैरक, रसोईघर तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों का निरीक्षण किया। साथ ही कारागार में लगे सीसीटीवी कैमरों की संचालन व्यवस्था की भी जांच की गई।

कारागार चिकित्सालय में भर्ती कैदियों से अधिकारियों ने उनकी बीमारियों के संबंध में जानकारी ली तथा उनके खान-पान एवं उपचार व्यवस्था के बारे में पूछा। इसके अलावा जेल के हवालात कार्यालय के स्टॉक रजिस्टर की भी जांच की गई।

इसके पश्चात अधिकारियों ने बारी-बारी से सभी बैरकों का निरीक्षण किया। बैरकों में बंदियों के कार्ड पर अंकित अगली पेशी की तिथि को भी चेक किया गया ताकि न्यायिक प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

रसोईघर के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने प्रतिदिन बनने वाले भोजन के मेनू की जानकारी ली और भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के अंत में जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक को सख्त निर्देश दिए कि जेल के अंदर किसी भी परिस्थिति में मोबाइल फोन अथवा अन्य प्रतिबंधित उपकरणों का प्रवेश न होने पाए। इसके लिए रोस्टर बनाकर नियमित चेकिंग अभियान चलाने को कहा गया।

निरीक्षण के माध्यम से प्रशासन ने जेल में सुरक्षा एवं व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने का संदेश दिया।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button