गाज़ीपुर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पुलिस लाइन सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की मौजूदगी में जनपद की विभिन्न योजनाओं व परियोजनाओं की समीक्षा की। कार्यक्रम की शुरुआत में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने पुष्पगुच्छ एवं “वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट” के तहत जूट वॉल हैंगिंग भेंट कर स्वागत किया। जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित योजनाओं की जानकारी पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुत की।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत 2047 के संकल्प को पूरा करने के लिए सरकार गरीब कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता से संचालित कर रही है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत हेतु प्रस्ताव भेजने और लंबित परियोजनाओं को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए। समय पर कार्य न करने वाली कार्यदायी संस्थाओं को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने को कहा। साथ ही निर्माणाधीन परियोजनाओं की समयबद्ध समीक्षा कर कार्य पूर्ण कराने पर जोर दिया।विद्युत विभाग की समीक्षा में उन्होंने ट्रांसफार्मरों की समय पर मरम्मत/प्रतिस्थापन, ओवरबिलिंग रोकने, कैंप लगाकर बिल वसूली और किसानों के लिए अलग फीडर प्रस्तावित करने के निर्देश दिए। बेसिक शिक्षा विभाग से डीबीटी, स्मार्ट क्लास, कायाकल्प व बाउंड्रीवाल निर्माण की स्थिति पूछते हुए अध्यापकों की समय पर उपस्थिति और नामांकन बढ़ाने के निर्देश दिए।स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अधिक संख्या में मरीजों की सेवाओं की सराहना की। स्वास्थ्य केंद्रों पर दवाओं, रेबीज व एंटी वेनम इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करने और सभी पीएचसी-सीएचसी पर डॉक्टरों की उपस्थिति अनिवार्य करने के निर्देश दिए। अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा।इसके अलावा उपमुख्यमंत्री ने गो-आश्रय स्थलों, कृषि विभाग और कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा से जानकारी ली। बैठक में राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत, एमएलसी विशाल सिंह चंचल, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।