Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeडब्लू हत्याकांड- पत्नि ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी खौफनाक साजिश

डब्लू हत्याकांड- पत्नि ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी खौफनाक साजिश

गाजीपुर – थाना कासिमाबाद पुलिस द्वारा बीते 2.जून को डब्लू राम की हुई हत्या की घटना का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नि और उसके प्रेमी को हत्या में प्रयोग किए गए हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।बता दें कि बीते 2 जून को कासिमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सिउरा बहादुरगंज में भट्ठा पर काम करने वाले मजदूर डबलू राम पुत्र स्व0 चन्द्रजीत राम की हत्या उस वक्त कर दिया गया था जब वह ईंट के लगे चट्टे पर सो रहा था और इसकी जानकारी परिजनों को तब हुई जब उसके परिजन सुबह जगाने के लिए पहुंचें तो देखा कि पूरा खून फैला हुआ है और वह मृत हालत में पड़ा हुआ है इस घटना का कासिमाबाद पुलिस ने खुलासा करते हुए मृतक की पत्नि और उसके प्रेमी को आज तड़के सुबह राकेश यादव सिउरा बहादुरगंज के ईंट भठ्ठे से गिरफ्तार कर लिया और उनके निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त 1 चाकू ईंट भट्ठे के पास झाड़ी से बरामद कर लिया। गिरफ्तार आरोप महिला और उसके प्रेमी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । *गिरफ्तार किये गये अभियुक्त/अभियुक्ता का नाम व पता –* 1.अभिषेक पुत्र कमला प्रसाद निवासी कन्हौरा खुर्द थाना बरेसर जनपद गाजीपुर उम्र 22 वर्ष ।2. अभियुक्ता ऊषा देवी उर्फ तारा पत्नी स्व0 डब्लू राम निवासिनी ग्राम इसहाकपुर थाना हलधरपुर जनपद मऊ हालपता ग्राम बस्ती बहरवार थाना हलधरपुर जनपद मऊ उम्र 30 वर्ष ।

*पूछताछ का विवरणः-*

पूछताछ में अभियुक्ता/ मृतक की पत्नी ऊषा देवी उपरोक्त ने बताया कि वह अभियुक्त अभिषेक कुमार उपरोक्त से प्यार करती थी तथा उसी के साथ रहना चाहती थी इसके अतिरिक्त उसने समूह से काफी पैसे लाखो रुपये उधार लिए थे जिसे वह चूकाना नही चाहती थी उसके प्रेमी ने उसे बताया कि समहू द्वारा लिये गये पैसे यदि पत्नी या पत्नी में किसी एक की मृत्यु हो जाती है तो पैसा वापस नही करना पड़ता है । इसलिए दोनो ने मिलकर मृतक डब्लू राम उपरोक्त की हत्या की योजना बनायी । जिससे डब्लू के मरने के बाद अभियुक्ता ऊषा उपरोक्त को समूह का लिया हुआ पैसा भी नही जमा करना पडेगा । और पति के मरने के बाद वह अपने प्रेमी के साथ आराम से रह सकती है । योजना अनुसार दिनांक 2/03.06.2024 की रात्रि में दोनों ने मिलकर मृतक डब्लू राम की बघारी (चाकू) से हत्या कर चाकू को झाडी में छुपा दिया था ।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button