गाज़ीपुर। साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जनपद गाजीपुर की साइबर सेल को बड़ी सफलता मिली है। साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई से यूपीआई फ्रॉड के शिकार युवक की 50,000 रुपये की ठगी की गई रकम वापस कराई गई।जानकारी के अनुसार, बिजोरा गांव (थाना मरदह) निवासी अनुज कुमार पुत्र अमरनाथ राजभर के साथ यूपीआई के माध्यम से धोखाधड़ी की गई थी। ठगी का शिकार होने के बाद अनुज कुमार ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई।शिकायत मिलते ही साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्व में टीम—कांस्टेबल शिवम सिंह, शुभम सिंह, विशाल और प्रेम शंकर—ने त्वरित जांच शुरू की। लगातार तकनीकी निगरानी और समन्वय के बाद 30 सितंबर 2025 को पीड़ित अनुज कुमार के खाते में पूरी 50,000 रुपये की रकम सफलतापूर्वक वापस करा दी गई।जनपद पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी ऑनलाइन धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 या वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय पर कार्रवाई संभव हो सके