Thursday, October 30, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाजीपुर में अपराध समीक्षा गोष्ठी, पुलिस अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

गाजीपुर में अपराध समीक्षा गोष्ठी, पुलिस अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

गाजीपुर, – पुलिस लाइन सभागार गाजीपुर में आज पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक गाजीपुर की उपस्थिति में अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में सभी सर्किल अधिकारी, थाना प्रभारियों/थानाध्यक्षों तथा शाखा प्रभारियों ने भाग लिया।गो्ष्ठी में थाना क्षेत्रों में घटित विभिन्न अपराधों की समीक्षा की गई। महिला संबंधी अपराध, टॉप-10 अपराधी, गुंडा, माफिया, शराब एवं गौ-तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। अपराध नियंत्रण हेतु सीसीटीवी कैमरे लगवाने, उन्हें लिंक करने, कंट्रोल रूम स्थापित करने, पुलिस बीट प्रणाली को सुदृढ़ बनाने तथा आईजीआरएस, ऑपरेशन दृष्टि/त्रिनेत्र की प्रभावी समीक्षा करने के आदेश दिए गए।बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सभी सर्किल अधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। अधिकारियों को जनता की सुरक्षा और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पूरी तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए गए।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button