गाजीपुर – थाना नोनहरा पुलिस ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। दिनांक 11 जनवरी 2026 को ग्रामवासियों की सूचना पर ग्राम लावा में सहज जनसेवा केंद्र के संचालक के साथ रास्ते में लूट का प्रयास करने वाले दो बाल अपचारियों को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया। उपनिरीक्षक श्री अविनाश मणि तिवारी ने हमराह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों बाल अपचारियों को उनके कृत्य का बोध कराते हुए सुरक्षित रूप से पुलिस अभिरक्षा में लिया।
पुलिस द्वारा इस संबंध में थाना नोनहरा पर मु0अ0स0 12/2026 के तहत धारा 126(2), 115(2), 309(5) एवं 317(2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया है। मामले में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को मजबूती मिली है और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है














