गाजीपुर – शहर कांग्रेस कमेटी ने जिला अध्यक्ष सुनील राम के नेतृत्व में सरजू पांडे पार्क में धरना प्रदर्शन किया। जनपद की बदहाल कानून व्यवस्था, खाद संकट, किसानों की दुर्दशा और बाढ़ राहत की कमी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
सुनील राम ने कहा कि जनपद की सड़कों की हालत जर्जर है, खाद समय से नहीं मिल रही, अपराध बढ़ रहे हैं और सरकार सिर्फ वादे कर रही है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य द्वारा समाजसेवी कुंवर वीरेंद्र सिंह से दुर्व्यवहार की भी निंदा की गई और कार्रवाई की मांग की गई।
एआईसीसी सदस्य रविकांत राय ने कहा कि सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबी है, बाढ़ राहत नहीं मिल रही और किसानों को खाद नहीं मिल रही है। वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने कहा कि किसानों और समाजसेवियों के साथ अन्याय सहन नहीं किया जाएगा।
इस मौके पर चंद्रिका सिंह, हामिद अली, रईस अहमद, कमलेश्वर शर्मा, पुष्पा देवी, अखिलेश यादव समेत अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कांग्रेस ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी न होने पर आंदोलन तेज होगा।














