गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष कमलेश यादव भानू के नेतृत्व में सलेमपुर महाविद्यालय में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत केक काटकर की गई, जिसके बाद कार्यकर्ताओं और उपस्थित जनसमूह को दही-खिचड़ी खिलाकर जन्मदिवस की खुशियाँ साझा की गईं।कमलेश यादव ने इस अवसर पर कहा कि अखिलेश यादव न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि पूरे देश के राजनीतिक भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण प्रतीक हैं। वे दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, किसानों, श्रमिकों, महिलाओं, बेरोजगारों और युवाओं के अधिकारों की आवाज हैं। वर्तमान में जो सांप्रदायिक राजनीति का दौर है, उसमें अखिलेश यादव संविधान, लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता के रक्षक के रूप में उभरे हैं। उनके अंदर प्रगतिशील सोच, आधुनिक दृष्टिकोण और वैश्विक समझ है, जो उन्हें एक सशक्त नेता बनाता है।कमलेश यादव ने कहा, “हम सब संकल्प लेते हैं कि उनके नेतृत्व में हम गांव-गांव, गली-गली जाकर समाज के हर तबके को सच्चाई से अवगत कराएंगे। जनता को बीजेपी के झूठ और सपा के सच से रूबरू कराएंगे। हम परिश्रम और ईमानदारी के बल पर समाज के अंतिम व्यक्ति तक समाजवाद को पहुंचाने के लिए कार्यरत रहेंगे।”इस मौके पर अनेक समाजवादी कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे। इनमें अंकुर यादव, प्रबंधक सुधीर यादव, बृजेश यादव, लालू यादव, अनिल यादव, प्रबंधक राजीत यादव, दीपक, मुलायम यादव, धर्मेन्द्र यादव, लालजी गोड़ समेत कई प्रमुख चेहरे शामिल थे।कार्यक्रम में जोश और समर्पण साफ तौर पर देखा गया, जिससे यह संदेश गया कि समाजवादी कार्यकर्ता अखिलेश यादव के नेतृत्व में एकजुट हैं और 2027 के चुनावी संघर्ष के लिए तैयार हैं।