गाज़ीपुर – कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के महादेवा और महुवारी खास गांव स्थित कंपोजिट विद्यालयों में सोमवार की रात चोरों ने सेंध लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने विद्यालयों से गैस सिलेंडर, भगोना और चावल चोरी कर लिए। घटना की जानकारी मंगलवार सुबह तब हुई जब विद्यालय खुले और कर्मचारियों ने सामान गायब देखा।कंपोजिट विद्यालय महादेवा के प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि उनके विद्यालय से एक गैस सिलेंडर और एक भगोना चोरी हो गया है। वहीं, कंपोजिट विद्यालय महुवारी खास के प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि वहां से एक गैस सिलेंडर, एक भगोना और पांच बोरी चावल चोर उठा ले गए।दोनों विद्यालय प्रभारियों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। तहरीर मिलने पर कासिमाबाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदकुमार तिवारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और चोरों की तलाश के लिए टीम गठित की गई है। स्थानीय लोगों में रात्रि सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है।














