गाजीपुर – गहमर थाना क्षेत्र के बरेजी गांव में बुधवार को रास्ते के विवाद में दबंगों ने लाठी-डंडे से दो महिलाओं को घायल कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भदौरा ब्लाक क्षेत्र के बरेजी गांव निवासी शशिकला देवी पत्नी अनिल कुमार कुशवाहा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही दो दबंगों ने रास्ते के विवाद को लेकर उनके साथ छेड़खानी और मारपीट की है।
पीड़ितओं ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मारपीट और छेड़खानी की तहरीर देने के बावजूद केवल मारपीट का ही मुकदमा दर्ज किया गया है। गहमर कोतवाल राम सजन नागर ने बताया कि वीडियो के आधार पर दो व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। महिलाओं द्वारा छेड़खानी का आरोप लगाया गया है। छानबीन के बाद कार्रवाई की जाएगी।
