
गाजीपुर: रविवार देर शाम गहमर गांव में चाकूबाजी की दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली घटना दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद के बाद हुई, जिसमें उज्जवल कुमार सिंह को गांव के ही कुछ युवकों ने चाकू मारकर घायल कर दिया। इस मामले में अमित सिंह, अरविंद सिंह, विनय यादव, ओम सिंह और सौरभ सिंह के खिलाफ गहमर थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
दूसरी घटना गांव के उत्तर टोला मोहल्ले में हुई, जहां संतोष यादव और सर्वजीत यादव पर अचानक कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों भाइयों को पेट और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। हमले के आरोप में रितिक सिंह, दीपू सिंह, भोला उपाध्याय, रामबली कुशवाहा और राजकुमार सिंह के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है।
कोतवाल आर.एस. नागर ने बताया कि दोनों घटनाओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।
