
गाजीपुर। गहमर थाना क्षेत्र के करहियां गांव निवासी अनिल कुशवाहा की 20 वर्षीय पुत्री रीमा कुशवाहा की शादी 11 मार्च को जमानिया कोतवाली क्षेत्र के रामपुर फुफुआंव गांव निवासी रणविजय कुशवाहा उर्फ राजा के साथ हुई थी।
शनिवार सुबह रीमा के ससुर किसी काम से बाहर गए थे, जबकि दोपहर में उसका पति रणविजय भी किसी कार्य से बाहर चला गया। शाम करीब 5 बजे जब वह घर लौटा तो घर में सन्नाटा था, लेकिन पत्नी के कमरे में मोबाइल पर गाना बज रहा था।
काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिससे अनहोनी की आशंका हुई। उसने ग्राम प्रधान और अन्य ग्रामीणों को बुलाकर स्थिति बताई और मायके वालों को भी सूचना दी। किसी के सुझाव पर जब रोशनदान से अंदर झांका गया तो रीमा का शव पंखे से लटका मिला।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, वीडियो ग्राफी करते हुए शव को नीचे उतारा और वैधानिक कार्यवाही शुरू की। रीमा के पिता ने मौके पर पहुंचकर शव के पोस्टमार्टम की मांग की, लेकिन ससुराल पक्ष के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
