
गाजीपुर – जमानियां कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब डेवढ़ी नहर पुलिया के पास एक खेत में 29 वर्षीय अज्ञात युवक का खून से सना शव बरामद हुआ। मृतक के सिर के पिछले हिस्से में गहरी चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है।घटना नईबाजार-देवैथा संपर्क मार्ग के डेवढ़ी तिराहे के समीप की है। खेत में शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। घटनास्थल से कुछ दूरी पर बीयर की खाली कैन और बाइक के टायरों के निशान भी मिले हैं, जो मामले को और संदिग्ध बना रहे हैं।वहीं, घटनास्थल से लगभग 400 मीटर की दूरी पर एक कम्पोजिट शराब की दुकान है। पुलिस को संदेह है कि शराब के नशे में विवाद के बाद युवक की हत्या की गई होगी।मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। वह पैंट-शर्ट पहने था और उसके हाथ पर अंग्रेजी में “बंदना” गुदा हुआ था, जो पहचान में सहायक हो सकता है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।