गाज़ीपुर – पूर्वांचल छात्र सेना के बैनर तले सोमवार को पूर्व छात्रनेता एवं भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष निमेष पांडेय के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक माँगपत्र जिलाधिकारी को सौंपा। इस पत्रक में पुलिस अधीक्षक गाज़ीपुर ईरज राजा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा गया कि नोनहरा थाने में भाजपा कार्यकर्ताओं के शांतिपूर्ण धरने को दबाने के लिए पुलिस ने बर्बर लाठीचार्ज किया, जिसमें पार्टी कार्यकर्ता सीताराम उपाध्याय की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए।पूर्व जिला महामंत्री राघवेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र के प्रतिनिधिमंडल को भी रोक दिया। इसमें पूर्व जिलाध्यक्ष रामतेज पांडे, पूर्व विधायक भोनू सोनकर, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पाठक समेत कई नेता शामिल थे। वक्ताओं ने कहा कि यह रवैया भाजपा विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।छात्रनेता विवेकानंद पांडेय ने चेतावनी दी कि अगर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ धारा 302 में मुकदमा दर्ज कर जेल नहीं भेजा गया तो आंदोलन और तेज होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से माँग की कि पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता व एक सरकारी नौकरी दी जाए।निमेष पांडेय ने माँग की कि जांच निष्पक्ष हो, इसके लिए पुलिस अधीक्षक ईरज राजा को तत्काल गाजीपुर से हटाया जाए, अन्यथा जांच प्रभावित हो सकती है।पत्रक देने वालों में अलका अग्रवाल, कंचन रावत, अतुल तिवारी, सत्यम भौबे, अभिषेक तिवारी, पवन तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।