
गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को नगर के टैक्सी स्टैंड स्थित नगर कार्यालय में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने की। संगोष्ठी में वक्ताओं ने पार्टी की नीतियों, सिद्धांतों और उद्देश्यों पर विस्तृत चर्चा करते हुए संगठन के संघर्षों से लोगों को अवगत कराया। साथ ही पार्टी के महामनीषियों के कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इसके बाद मिश्रबाजार स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और पार्टी से संबंधित नारों के साथ स्थापना दिवस का उत्सव मनाया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर राय, कृष्ण बिहारी राय, सरिता अग्रवाल, नगर अध्यक्ष प्रीति गुप्ता, लालसा भारद्वाज, सुनील गुप्ता, हेमंत त्रिपाठी, अजय कुशवाहा, नंदू कुशवाहा, अभिनव सिंह छोटू, दीपक जयसवाल, निर्गुनदास केशरी, श्रीप्रकाश केशरी, सुधीर केशरी, योगेश सिंह, दिनेश बिंद, संदीप गुप्ता, हरिलाल गुप्ता, शशांक राय, शिवम राय, गौरव श्रीवास्तव सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।