Wednesday, November 26, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeतेज़ रफ्तार बाइक की मालवाहक से टक्कर, युवक की मौके पर मौत

तेज़ रफ्तार बाइक की मालवाहक से टक्कर, युवक की मौके पर मौत

गाज़ीपुर – रामपुर माझां थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर लगभग 3:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 36 वर्षीय पंकज कुमार राय, पुत्र रवीन्द्र राय, वाराणसी से अपने घर ब्रहमदासपुर, मुहम्मदाबाद लौट रहे थे। जब वह देवकली कट के समीप पहुंचे, तभी पटरी के किनारे खड़ी मालवाहक मैजिक में उनकी बाइक पीछे से ज़ोरदार तरीके से जा टकराई।टक्कर इतनी भीषण थी कि हेलमेट पहने होने के बावजूद पंकज के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। रामपुर माझां चौकी के एसआई मोतीलाल और राकेश कुमार यादव पुलिस टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव को अपने कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया और मृतक के परिजनों को आधार कार्ड के माध्यम से सूचना दी गई।घटना स्थल पर पुलिस कर्मियों जितेंद्र यादव और संदीप कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे। हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई है, जबकि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button