Monday, September 15, 2025
Your Dream Technologies
HomeBiharबिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश का बड़ा बयान: "अब NDA...

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश का बड़ा बयान: “अब NDA नहीं छोड़ूंगा”

बिहार में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। सभी दल अपने-अपने पत्ते खोलने में लगे हैं, वहीं नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला भी जारी है। इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुर्णिया रैली में बड़ा बयान देकर सियासी माहौल गर्मा दिया।

सीएम नीतीश ने सोमवार (15 सितंबर) को मंच से स्पष्ट कहा—“अब मैं एनडीए छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगा।” उन्होंने पीएम मोदी को आश्वस्त करते हुए कहा कि अब वह एनडीए के साथ ही रहेंगे और पीछे मुड़कर नहीं देखेंगे। चुनावी मौसम में आया उनका यह बयान बेहद अहम माना जा रहा है।

RJD-कांग्रेस गठबंधन पर सीधा हमला

अपने संबोधन के दौरान नीतीश कुमार ने आरजेडी-कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और अफसोस जताया कि कभी उनके साथ गठबंधन किया था। उन्होंने कहा, “जब-जब हमने उनके साथ सत्ता साझा की, उन्होंने उसका दुरुपयोग ही किया। मुझे यह गठबंधन कभी पसंद नहीं आया।”

‘दोस्तों के कहने पर भटका था रास्ता’

सीएम ने स्वीकार किया कि बीच में उन्होंने गलती की थी और पार्टी के कुछ साथियों के कहने पर रास्ता बदला था। मंच से ही उन्होंने जेडीयू नेता व केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की ओर इशारा करते हुए कहा कि नवंबर 2005 में जेडीयू-बीजेपी गठबंधन ने ही पहली बार बिहार में सरकार बनाई थी।

पीएम मोदी की मुस्कान

नीतीश कुमार ने जब दोबारा एनडीए से न हटने की बात दोहराई, तो मंच पर बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुस्कुराए और तालियां बजाईं।

पहले भी जता चुके हैं वफादारी

यह पहला मौका नहीं है जब नीतीश कुमार ने एनडीए के साथ बने रहने की बात कही हो। इसी साल मई में पटना में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन समारोह में भी उन्होंने कहा था, “मैं यहीं हूं और यहीं रहूंगा। पहले पार्टी के कुछ नेताओं ने मुझे इधर-उधर जाने को कहा था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।”

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button