गाजीपुर। सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एससी एसटी एक्ट के आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर बुधवार को बसपा भीम आर्मी, सपा पार्टी सहित विभिन्न संगठनों के द्वारा चौराहे पर आंदोलन कर धरना प्रदर्शन किया गया।इस दौरान अपनी मांग पत्र कासिमाबाद एसडीएम को सौंपा गया। आंदोलनकारियो के द्वारा भारत बंद सफल कराने हेतु खुले हुए दुकानों को जबरदस्ती बंद कराया गया। जिसमें गाजीपुर रोड थाने के पास एक रेडीमेड की दुकान में किसी अराजक तत्व के द्वारा हमले से शीशा क्षति ग्रस्त कर दिया। जिस मामले में पीड़ित ने थाने को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की ।वही कासिमाबाद चौराहा 2 घंटे तक आंदोलनकारियो के धरना प्रदर्शन से बाधित रहा ।
इस दौरान तहसील के आला अधिकारियों द्वारा आंदोलन कर रहे लोगों को समझाने में घंटो पसीना छूट गया ।
बुधवार को कासिमाबाद चौराहे पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा एससी-एसटी एक्ट के वर्गीकरण को लेकर भीम आर्मी, अंबेडकर विचार मंच ,सावित्रीबाई फुले महिला सशक्तिकरण, हस्ती संस्थान, आजाद समाज पार्टी ,सपा पार्टी सहित विभिन्न संगठनों के द्वारा भारत बंद को सफल बनाने के लिए सैकड़ो कार्यकर्ताओं संग कासिमाबाद चौराहे पर धरना प्रदर्शन 11 बजे से प्रारंभ हुआ जो दो घंटे तक धरना प्रदर्शन में आंदोलनकारियो का भीड़ बढ़ता गया। इस दौरान कासिमाबाद चौराहे के आसपास खुली दुकानों को देखकर आंदोलनकारी भड़क गए और सैकड़ो की जनसमूह में शॉपिंग मॉल पर धावा बोलते हुए जबरदस्ती दुकानों को बंद कराने लगे ।
मामला बिगड़ता देख प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ फूलने लगे और व्यापारियों की दुकानो की शटर धड़ाधड़ गिरने लगे ।इस दौरान प्रदर्शनकारियो के द्वारा कासिमाबाद चौराहे से लेकर ब्लॉक मुख्यालय, विद्युत केंद्र व तहसील तिराहे तक सभी दुकानों को जबरदस्ती बंद कराया गया। इस दौरान कासिमाबाद थाने के पास एक रेडीमेड की दुकान को अराजक तत्वों ने हमला कर शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया। जिस मामले में पीड़ित दुकानदार ने कासिमाबाद पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है । कासिमाबाद बलाक मुख्यालय पर लगे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के होर्डिंग्स को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। आधा दर्जन दुकानों में भी तोड़फोड़ किया हैकासिमाबाद प्रभारी तहसीलदार कौशल चौरसिया व क्षेत्राधिकारी चोब सिंह के द्वारा
आंदोलन करने वाले लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया गया ।लेकिन समझने को तैयार नहीं थे ।कासिमाबाद एसडीएम आशुतोष कुमार व गाजीपुर जनपद से पहुंचे ग्रामीण एसपी बलवंत चौधरी के पहुंचने पर बसपा के प्रतिनिधियों ने पत्रक सौंप कर अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया। तब जाकर धरना प्रदर्शन करने वालेआंदोलनकारी वापस लौट गए।प्रदर्शनकारियो के लौटने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।