
गाजीपुर – बिरनो विकास खंड क्षेत्र के भड़सर गांव में सपा नेत्री रैना मिश्रा की नानी शांति देवी के निधन पर शोक व्यक्त करने बलिया सांसद सनातन पांडेय सोमवार को पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।
इस दौरान उन्होंने चंद्रशेखर आजाद के कुंभ मेले पर दिए बयान, “जो पाप करता है, वह कुंभ जाता है,” की आलोचना करते हुए इसे उनकी व्यक्तिगत मानसिकता करार दिया। उन्होंने कहा कि यह टिप्पणी अनुचित है। इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश में बिहार की तर्ज पर शराबबंदी की मांग उठाई। उनका कहना था कि यदि समाज और देश को बचाना है तो युवाओं को नशे की लत से बचाना होगा।
इस अवसर पर सपा के अन्य प्रमुख नेता जैसे गोपाल यादव, उपेंद्र यादव, गुड्डू बारी, प्रमोद यादव, राजेश यादव, प्रभाकर पांडेय, हरेंद्र यादव, और बिल्लू मामा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।