Wednesday, November 26, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGअयोध्या: सांसद अवधेश प्रसाद को ‘धर्म ध्वजा स्थापना’ कार्यक्रम में न बुलाए...

अयोध्या: सांसद अवधेश प्रसाद को ‘धर्म ध्वजा स्थापना’ कार्यक्रम में न बुलाए जाने पर नाराज़गी, बोले—“यह राम की मर्यादा नहीं, संकीर्ण सोच का परिचय”

अयोध्या से सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अवधेश प्रसाद ने राम मंदिर में आयोजित धर्म ध्वजा स्थापना कार्यक्रम में आमंत्रित न किए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उन्हें निमंत्रण न मिलना उनके दलित समुदाय से होने के कारण है। उन्होंने इसे राम की मर्यादा के विपरीत और “किसी ओर की संकीर्ण सोच” करार दिया।

अवधेश प्रसाद ने सोशल मीडिया पर लिखा,
“रामलला के दरबार में आयोजित धर्म ध्वजा स्थापना कार्यक्रम में मुझे न बुलाया जाना मेरे दलित समाज से होने की वजह से है। यह राम की मर्यादा नहीं, बल्कि संकीर्ण मानसिकता का परिचय है। राम सबके हैं। मेरी लड़ाई किसी पद या निमंत्रण की नहीं, बल्कि सम्मान, बराबरी और संविधान की मर्यादा की है।”

अयोध्या में पीएम मोदी ने फहराया केसरिया ध्वज

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचे, जहाँ उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच केसरिया धर्म ध्वजा फहराया। इससे मंदिर के निर्माण कार्य की औपचारिक पूर्णता की घोषणा हुई।

पीएम मोदी ने इस ऐतिहासिक अवसर को “युगांतकारी” बताया और कहा कि “सदियों के दर्द और घाव भर रहे हैं। 500 साल पुराना संकल्प आज साकार हो रहा है।”

कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई गणमान्य मौजूद थे, लेकिन स्थानीय सांसद अवधेश प्रसाद को आमंत्रण न दिए जाने से यह मुद्दा अब राजनीतिक रूप ले चुका है।


एक दिन पहले ही जाहिर कर दी थी उम्मीद

24 नवंबर को अवधेश प्रसाद ने सोशल मीडिया पर कहा था कि उन्हें कार्यक्रम का निमंत्रण नहीं मिला है। उन्होंने यह भी कहा था कि यदि निमंत्रण आएगा तो वे “सारा काम छोड़कर नंगे पैर” मंदिर पहुंचेंगे। इसके बावजूद उन्हें कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया।


राम मंदिर निर्माण की पृष्ठभूमि

प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर की नींव 5 अगस्त 2020 को रखी थी। इसके बाद 22 जनवरी 2022 को उन्होंने मंदिर का उद्घाटन किया था। उस समय निर्माण कार्य पूर्ण न होने के कारण धर्म ध्वजा नहीं फहराया गया था।
अब मंदिर का लगभग पूरा निर्माण संपन्न हो जाने के बाद यह महत्वपूर्ण अनुष्ठान किया गया।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button