
बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब मंदिरों को भी निशाना बनाया जा रहा है। इस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने गंभीर चिंता जताते हुए बयान जारी किया है।
दत्तात्रेय होसबाले ने कहा, “बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हो रहे हमले, हत्या, लूट, आगज़नी और महिलाओं पर अत्याचार बेहद चिंताजनक हैं। बांग्लादेश सरकार और एजेंसियां इन घटनाओं को रोकने के बजाय मूकदर्शक बनी हुई हैं, जिसे RSS कड़ी निंदा करता है।”
चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को बताया अन्यायपूर्ण
होसबाले ने इस्कॉन संन्यासी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी को अन्यायपूर्ण करार देते हुए कहा, “लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज उठाने वाले हिंदुओं पर दमन किया जा रहा है। शांतिपूर्ण प्रदर्शनों में भाग लेने वाले चिन्मय कृष्ण दास को जेल भेजना निंदनीय है।”
RSS ने की भारत सरकार से हस्तक्षेप की मांग
दत्तात्रेय होसबाले ने कहा, “RSS बांग्लादेश सरकार से अपील करता है कि हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार तुरंत बंद किए जाएं और चिन्मय कृष्ण दास को रिहा किया जाए। साथ ही भारत सरकार से आग्रह करता है कि वह बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाए।”
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी आग्रह किया कि वे बांग्लादेश के पीड़ित हिंदुओं के समर्थन में खड़े हों और अपनी-अपनी सरकारों से इस मसले पर हस्तक्षेप की मांग करें, ताकि वैश्विक स्तर पर शांति और भाईचारा सुनिश्चित किया जा सके।