गाजीपुर – आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मुखर हो गई हैं। गुरुवार को उन्होंने जिला मुख्यालय से विकास भवन स्थित डीपीओ कार्यालय तक जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने विभाग पर समस्याओं के समाधान में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मानदेय वृद्धि, नए मोबाइल फोन, रिचार्ज भुगतान और सेवानिवृत्ति लाभ जैसी प्रमुख मांगें रखीं।
जिलाध्यक्ष चंद्रप्रभा ने बताया कि संगठन द्वारा कई बार विभाग को पत्र लिखे गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बढ़ रहा है, जिससे उनमें रोष व्याप्त है।
प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांग है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का न्यूनतम मानदेय 22,000 रुपये और सहायिकाओं का 11,000 रुपये किया जाए। उनका कहना है कि वर्तमान मानदेय महंगाई के अनुरूप बेहद कम है, जिससे जीवन-यापन कठिन हो गया है।
कार्यकर्ताओं ने खराब मोबाइल फोन बदलने और 2019 के बाद से लंबित रिचार्ज भुगतान की भी मांग की। उनका कहना है कि उन्हें अपने कम मानदेय से रिचार्ज कराना पड़ता है।
इसके अलावा, स्वयं सहायता समूहों से संबद्धता समाप्त करने, आंगनबाड़ी केंद्रों का किराया भुगतान करने तथा बिजली, पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग उठाई गई।
संगठन ने 62 वर्ष की आयु पूरी करने पर बिना पेंशन या ग्रेच्युटी के सेवा समाप्त किए जाने पर चिंता जताई और सेवा उपरांत पेंशन व ग्रेच्युटी देने की मांग की।














