Wednesday, July 30, 2025
Your Dream Technologies
HomeNCR Newsशहीद भगत सिंह की जयंती पर "एक शाम शहीद क्रांतिकारियों के नाम"...

शहीद भगत सिंह की जयंती पर “एक शाम शहीद क्रांतिकारियों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन

सेक्टर-33 स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में युवा क्रांति सेना और विद्या फाउंडेशन द्वारा शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर “एक शाम शहीद क्रांतिकारियों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बी एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां दीं और नो रेप का संदेश देते हुए एक प्रभावशाली नाट्य प्रस्तुति की।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण यूथ आइकन अवार्ड 2024 रहा, जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले युवा प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि आचार्य प्रमोद कृष्णम, विद्या फाउंडेशन की अध्यक्षा आयशा चौहान, युवा क्रांति सेना के अध्यक्ष अविनाश सिंह और राजेश अंबावत की उपस्थिति में डायमंड पॉकेट बुक्स की चेयरमैन वंदना वर्मा, पोलार्ड मीडिया के डायरेक्टर हर्षवर्धन, फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, इंडियन आइडल की फाइनलिस्ट मुस्कान श्रीवास्तव सहित अन्य विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमारी युवा पीढ़ी को गलत राह पर जाने से रोकने और उनमें देशभक्ति की भावना जगाने में सहायक होते हैं। उन्होंने कहा, “हर दिन शहीद भगत सिंह के नाम है, जिन्होंने इतनी कम उम्र में देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।”

इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें डॉ पीयूष दिवेदी, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, डॉ वी एस चौहान, दिनेश जैन, डीएसओ अनिता नागर, हर्षराज द्विवेदी, डॉ मोहिता शर्मा, विकास जैन, और कई अन्य प्रतिष्ठित लोग शामिल थे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button