
गाजीपुर – नरवर गांव में करंट लगने से चार लोगों की मौत और तीन के झुलसने की घटना पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शोक व्यक्त किया। वे पीड़ित परिवारों से मिलने गांव पहुंचे और कहा कि यह घटना अत्यंत हृदय विदारक है। उन्होंने कहा कि इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है और पीड़ित परिवारों की जिंदगी उजड़ गई है।अजय राय ने आरोप लगाया कि सरकार ने अब तक पीड़ितों को कोई सहयोग नहीं दिया है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने मांग की कि मृतकों के परिवारों को 50 लाख रुपये और घायलों को 15 से 20 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग दिया जाना चाहिए ताकि वे इलाज करा सकें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार मदद नहीं करती है, तो कांग्रेस धरना-प्रदर्शन और आंदोलन करेगी।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार यहां वोट बैलेंस न देख पाने के कारण सहयोग में देरी कर रही है, जो स्पष्ट रूप से भेदभावपूर्ण रवैया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस संबंध में उचित कार्रवाई की मांग करेंगे।इस मौके पर सुनील राम, अमिताभ अनिल दुबे, पशुपतिनाथ राय, विद्याधर पांडेय, आनंद राय, अजय दुबे, जनार्दन राय, आशुतोष गुप्ता, सुमन चौबे, जफरुल्लाह, चंद्रिका सिंह सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहे।