Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeNationalअगर आप पेंशन धारी हैं तो ये ख़बर आपके लिए है

अगर आप पेंशन धारी हैं तो ये ख़बर आपके लिए है


गाजीपुर – वरिष्ठ कोषागार गाजीपुर ने पेंशन आहरित कर रहें समस्त पेंशनभोगियों को सूचित किया है कि आयकर विभाग के रेगुलेशन के अनुसार समस्त पेंशनभोगी अपने पैन नम्बर को अपने आधार कार्ड से आयकर विभाग की साइट पर अपने घर के निकटतम् किसी भी जनसेवा केन्द्र अथवा टी०आर०पी० सेन्टर पर जा कर लिंक करा लेवें। अन्यथा की दशा में आयकर विभाग के गाइड लाईन के अनुसार पैन नम्बर को आधार कार्ड से लिंक न कराने की स्थिति में आयकर देयता होने की दशा में आयकर की कटौती देय कर का दुगुना अथवा 20 प्रतिशत की दर से कटौती करने का प्राविधान है। साथ ही अवगत कराना है कि आयकर अधिनियम 1961 की धारा-192 के अनुसार, महालेखाकार उ०प्र० के आडिट दल द्वारा उठाई गयी आपत्ति के अनुपालन में कोषागार गाजीपुर से पेंशन आहरित कर रहें समस्त पेंशनभोगी को आयकर विभाग द्वारा निर्गत गाइड लाइन के दृष्टिगत ऐसे पेंशनभोगी जो प्रतिमाह रूपया 60,000/- से अधिक पेंशन भुगतान प्राप्त कर रहे है, वे नियमानुसार आनुपातिक रूप से पेंशन पर देय आयकर देयता की कटौती प्रतिमाह नियमित पेंशन से अवश्य रूप से कटौती कराना सुनिश्चित करें ।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button