
Abu Azmi Supports Demand for Sanatan Board: महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने वक्फ बोर्ड की तर्ज पर सनातन बोर्ड बनाने की मांग का स्वागत किया है। उन्होंने आईएएनएस से कहा कि वक्फ बोर्ड मुस्लिम समाज की दान की गई जमीनों पर आधारित है, और यदि सनातन धर्म में भी जमीनें दान दी जाती हैं और उनका बोर्ड बनाया जाता है, तो इसमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने वक्फ बोर्ड की जमीनों पर अवैध कब्जे का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इन जमीनों पर केवल मुस्लिम समुदाय का अधिकार है।
महाकुंभ पर बोले – दूसरे धर्म के लोगों को नहीं जाना चाहिए
महाकुंभ 2025 पर अबू आजमी ने कहा कि कुंभ मेले में सिर्फ हिंदुओं को जाना चाहिए। अन्य धर्म के लोगों को इसमें शामिल नहीं होना चाहिए। उन्होंने मौलानाओं के इसी बयान का समर्थन किया लेकिन यह भी कहा कि ऐसी बातें देश के लिए ठीक नहीं हैं। उन्होंने सरकार से सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा देने वालों पर कार्रवाई की मांग की।
परभणी मामले पर सख्त कार्रवाई की मांग
परभणी में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने की घटना पर आजमी ने कहा कि यह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया गया था और महाराष्ट्र सरकार को इस घटना की जिम्मेदारी लेते हुए सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
रामायण पढ़ने के बयान पर प्रतिक्रिया
कुमार विश्वास द्वारा घरों में रामायण का पाठ पढ़ाने की सलाह पर अबू आजमी ने कहा कि रामायण को वही लोग पढ़ेंगे जो इसे मानते हैं। उन्होंने कहा कि हर धर्म के लोग अपनी-अपनी धार्मिक किताबें पढ़ें और उनके अनुसार चलें। इससे देश में शांति बनी रहेगी।