गाजीपुर: प्रमुख व्यवसाई और समाजसेवी आसिफ खान को प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। रायगंज स्थित आवास पर पत्रकार वार्ता में उन्होंने अपनी नियुक्ति की जानकारी साझा करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता व्यापारियों और व्यवसायियों की समस्याओं को हल कराने की रहेगी।आसिफ खान ने बताया कि उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनूप शुक्ल की अनुमति से उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगठन की अगली बैठक 22 दिसंबर को होगी, जिसमें अन्य पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी जाएंगी। इस अवसर पर प्रदेश युवा अध्यक्ष बृज किशोर यादव समेत कई प्रमुख सदस्य मौजूद रहे।
