Wednesday, July 2, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar Pradeshसंक्रामक रोगों के गणितीय मॉडल पर शोध करेंगे पी० जी० कॉलेज के...

संक्रामक रोगों के गणितीय मॉडल पर शोध करेंगे पी० जी० कॉलेज के डॉ० हरेन्द्र सिं

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर के गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० हरेन्द्र सिंह को अनुसंधान और विकास योजना के अंतर्गत “संक्रामक रोगों का गणितीय मॉडलिंग और उनके संख्यात्मक उपचार” नामक विषय पर शोध के लिए यूपी सरकार द्वारा परियोजना प्रदान की गई है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत डॉ० हरेन्द्र सिंह विभिन्न संक्रामक रोगों की गणितीय मॉडलिंग में शोध करेंगे और उनके विभिन्न मापदण्डों का अध्ययन करेंगे। डॉ० हरेन्द्र सिंह के विभिन्न रोग मॉडलिंग पर काई शोध पत्र उच्च प्रभाव कारक वाले स्कोपस और एससीआई अंतर्राष्ट्रीय जर्नल में प्रकाशित हो चुके हैं। डॉ० सिंह की रोगों की गणितीय मॉडलिंग पर तीन पुस्तकें अंतरराष्ट्रीय प्रकाशक स्प्रिंगर, एल्सेवियर और टेलर और फ्रांसिस से प्रकाशित हैं। अगस्त में इनकी एक और किताब “मैथेमेटिकल मेथड्स इन मेडिकल एंड बायोलॉजिकल साइंसेज”, दुनिया के शीर्ष प्रकाशक एल्सेवियर से प्रकाशित होनी है। डॉ० सिंह के इन्हीं कार्यों के अनुभव को देखकर प्रदेश सरकार के द्वारा इन्हें अनुसंधान एवं विकास योजना के अंतर्गत यह प्रोजेक्ट मिला हुआ है। डॉ० सिंह ने बताया कि इस परियोजना के तहत प्राप्त धनराशी से शोध कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। अभी हाल ही में डॉ० सिंह को लेबनानी अमेरिकी विश्वविद्यालय और जयपुर मैथेमेटिकल सोसायटी के द्वार ‘गणितीय मॉडलिंग, अनुप्रयुक्त विश्लेषण और संगणना पर 7 वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ में “यंग डिस्टिंग्विश्ड रिसर्चर अवार्ड” से सम्मानित किया गया था। पी० जी० कॉलेज, गाजीपुर के प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने इस शोध कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ० हरेन्द्र सिंह को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की महाविद्यालय में प्रोजेक्ट करने के लिए जो भी सुविधाएं आवश्यक होंगी, वे सभी सुविधाएं महाविद्यालय द्वारा प्रदान की जाएंगी।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button