नोएडा: ज्ञान, शिक्षा और संस्कार के पर्व बसंत पंचमी के पावन अवसर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने सेक्टर-70 स्थित फर्स्ट स्टोन रिहैब फाउंडेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने विधि-विधान से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर देश और समाज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
फाउंडेशन पहुंचने पर दिव्यांग बच्चों ने पुष्प भेंट कर केंद्रीय मंत्री का आत्मीय स्वागत किया। बच्चों की मुस्कान और उनके उत्साह से अभिभूत मंत्री बीएल वर्मा ने उनसे संवाद किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने बच्चों को कलम भेंट करते हुए कहा कि शिक्षा ही वह सबसे सशक्त माध्यम है, जो बच्चों को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और सशक्त नागरिक बनाती है।
केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बसंत पंचमी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि ज्ञान, सकारात्मक सोच और संस्कारों को आत्मसात करने का प्रतीक है। इस तरह के आयोजन समाज को यह संदेश देते हैं कि हर बच्चे में असीम संभावनाएं होती हैं, बस उन्हें सही मार्गदर्शन और अवसर देने की आवश्यकता है।
#Noida #BasantPanchami पर प्रेरणादायक पहल नोएडा के @Firstonerehab फर्स्ट स्टोन रिहैब फाउंडेशन पहुंचे
केंद्रीय राज्य राज्यमंत्री @blvermaup मां सरस्वती की पूजा कर दिव्यांग बच्चों को कलम भेंट की और शिक्षा को आत्मनिर्भरता की कुंजी बताया
ज्ञान,संस्कार और सकारात्मक सोच का संदेश। pic.twitter.com/PJsayCx3Fx
— PARDAPHAAS NEWS (@pardaphaas) January 23, 2026
उन्होंने फर्स्ट स्टोन रिहैब फाउंडेशन द्वारा दिव्यांग बच्चों के पुनर्वास, शिक्षा और विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसे संस्थान समाज में सकारात्मक बदलाव की मिसाल हैं। सरकार भी दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण और समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर फाउंडेशन की सेंटर मैनेजर सुरभि जैन, एडमिन हेड कृष्णा यादव, विशेष शिक्षिका इलिका रावत, निदेशक डॉ. महिपाल सिंह एवं डॉ. दीक्षा श्रीवास्तव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुष्मिता भाटी तथा अभिनव प्रताप सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने केंद्रीय मंत्री के दौरे को बच्चों और संस्था के लिए प्रेरणादायक बताया।
कार्यक्रम का समापन सकारात्मक ऊर्जा और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ हुआ।














