Thursday, January 22, 2026
Your Dream Technologies
HomeCrimeट्यूबवेल चालू करते समय करंट की चपेट में आने से युवक की...

ट्यूबवेल चालू करते समय करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, गांव में पसरा मातम

गाजीपुर – मरदह थाना क्षेत्र अंतर्गत नरवर गांव में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में 24 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई। खेत की सिंचाई के लिए ट्यूबवेल चालू करते समय हुए इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नरवर गांव निवासी विजय यादव का पुत्र निरंजन यादव दोपहर करीब 1:30 बजे अपने खेत में गेहूं की फसल की सिंचाई करने गया था। जैसे ही उसने ट्यूबवेल का स्टार्टर चालू करने के लिए हाथ लगाया, उसमें पहले से उतर रहे करंट की चपेट में आ गया। तेज करंट लगने से वह मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ा।

हादसे को देखकर आसपास मौजूद लोग तत्काल उसे मरदह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा छा गया।

सूचना मिलने पर मरदह थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि निरंजन दो भाइयों में सबसे छोटा था। वह खेती में पिता का हाथ बंटाने के साथ-साथ भारतीय सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। उसे पहलवानी का भी शौक था और वह दंगल प्रतियोगिताओं में सक्रिय रूप से भाग लेता था। ग्रामीणों के अनुसार निरंजन मिलनसार और मेहनती युवक था।

अचानक हुई इस दुखद घटना से मां सुशीला देवी, पिता विजय यादव सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button