गाजीपुर। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 23 जनवरी 2026 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर जनपद में आयोजित होने वाली ब्लैकआउट मॉकड्रिल की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने की।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि ब्लैकआउट मॉकड्रिल का आयोजन 23 जनवरी 2026 को समस्त नागरिक सुरक्षा जनपदों में किया जाएगा। इस मॉकड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में प्रशासन, सुरक्षा एजेंसियों एवं विभिन्न विभागों की त्वरित प्रतिक्रिया और आपसी समन्वय की प्रभावशीलता का परीक्षण करना है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम के दौरान कानून-व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, स्वास्थ्य सेवाएं, अग्निशमन व्यवस्था, आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा से जुड़ी सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि मॉकड्रिल के दौरान आमजन की सुरक्षा सर्वोपरि रहेगी तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभाग आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें और पूर्वाभ्यास को गंभीरता से लें।
बैठक में अपर उप जिलाधिकारी विनोद जोशी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, क्षेत्राधिकारी सदर, नोडल अधिकारी नागरिक सुरक्षा, जिला युवा कल्याण अधिकारी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा आपदा विशेषज्ञ अशोक राय तथा नागरिक सुरक्षा के पदाधिकारी व सदस्य अभिषेक सिंह, कृष्ण कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
अंत में अधिकारियों को मॉकड्रिल को सफल बनाने के लिए आपसी सहयोग और सतर्कता बनाए रखने के निर्देश दिए गए।














