गाजीपुर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने विधानसभा क्षेत्र 375–सदर के विभिन्न मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इंग्लिश मीडियम कम्पोजिट विद्यालय मैनपुर में भाग संख्या 350 से 355 तथा राजकीय सिटी इंटर कॉलेज गाजीपुर में भाग संख्या 254 से 259 तक के बूथों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को जनमानस के समक्ष पढ़कर सुनाया जाए, ताकि अधिक से अधिक नागरिक सूची की जांच कर सकें। डीएम ने मौके पर उपस्थित बीएलओ से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के अंतर्गत संचालित कार्यों की जानकारी ली और नागरिकों से संवाद कर मतदाता सूची की स्थिति पर फीडबैक प्राप्त किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में निर्वाचक नामावली का ड्राफ्ट प्रकाशन 6 जनवरी 2026 को किया जा चुका है। 18, 24, 31 जनवरी 2026 तथा 1 फरवरी 2026 को जनपद के सभी बूथों पर बीएलओ ड्राफ्ट मतदाता सूची के साथ उपस्थित रहेंगे। पात्र नागरिक फॉर्म-6 के माध्यम से नाम जोड़ सकते हैं, जबकि नाम हटाने के लिए फॉर्म-7 और संशोधन अथवा स्थान परिवर्तन के लिए फॉर्म-8 भरा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि आवेदन ऑनलाइन वोटर डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन ऐप से भी किए जा सकते हैं। खराब फोटो या “नो मैपिंग” श्रेणी के मतदाता बीएलओ से संपर्क कर सुधार करा सकते हैं। डीएम ने कहा कि सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी व सुचारु रूप से संचालित की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर रवीश गुप्ता, खंड विकास अधिकारी करंडा, नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।














