Tuesday, October 14, 2025
Your Dream Technologies
HomeUncategorizedनिपुण भारत मिशन व अनुश्रवण समिति की बैठक में डीएम ने दिए...

निपुण भारत मिशन व अनुश्रवण समिति की बैठक में डीएम ने दिए सख्त निर्देश

गाजीपुर,। जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में “निपुण भारत मिशन” एवं जिला अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सबसे पहले निपुण भारत मिशन की प्रगति की समीक्षा की और खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिक्षक उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में कायाकल्प कार्यक्रम के तहत 19 पैरामीटर्स में जो भी कार्य अधूरे हैं, उन्हें खण्ड शिक्षा अधिकारी और खण्ड विकास अधिकारी आपसी समन्वय से शीघ्र पूर्ण कराएं।जिलाधिकारी ने अकादमिक रिसोर्स पर्सन (ए.आर.पी.) के रिक्त पदों पर द्वितीय चरण की चयन प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश जिला समन्वयक प्रशिक्षण को दिए। साथ ही, जनपद के परिषदीय जर्जर विद्यालयों का आंकलन त्रिस्तरीय सदस्यीय समिति से जल्द से जल्द पूरा कराते हुए जर्जर भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।उन्होंने कहा कि जनपद एवं ब्लॉक स्तर पर गठित टास्क फोर्स द्वारा निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप विद्यालयों का नियमित निरीक्षण किया जाए, जिससे विद्यालयी व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, राजकीय सिटी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, सभी खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक एवं एस.आर.जी. मौजूद रहे।बैठक का उद्देश्य जिले में निपुण भारत मिशन की प्रगति की समीक्षा कर शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाना रहा, ताकि प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button