Friday, October 31, 2025
Your Dream Technologies
HomeUncategorizedबरहपुर में 3.75 लाख की लागत से बना रामलीला मंच, हुआ भव्य...

बरहपुर में 3.75 लाख की लागत से बना रामलीला मंच, हुआ भव्य उद्घाटन

गाजीपुर – बरहपुर ग्राम सभा में नए रामलीला मंच का उद्घाटन धूमधाम से किया गया। ग्राम प्रधान विजय कुमार सिंह सबलू ने धनुष जग के शुभ अवसर पर इस मंच का उद्घाटन किया। 20×18 फीट आकार वाले इस मंच के निर्माण में लगभग 3.75 लाख रुपए की लागत आई है।ग्राम प्रधान विजय कुमार सिंह सबलू ने बताया कि उन्होंने नवरात्र तक मंच का निर्माण पूरा कराने का वादा किया था और आज उस वादे को निभाते हुए यह अनूठा मंच ग्रामवासियों को समर्पित किया गया। उन्होंने कहा कि इस मंच से आने वाली पीढ़ियों को सांस्कृतिक और धार्मिक मूल्यों से जोड़ा जाएगा। ग्राम प्रधान को एक कर्मठ, ईमानदार और जनसेवा के प्रति समर्पित नेता के रूप में जाना जाता है। वे लगातार गाँव के विकास, शिक्षा, रोजगार, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और परंपराओं को संरक्षित करने की दिशा में कार्यरत रहते हैं। उनका कहना है कि संस्कृति से ही समाज की पहचान होती है और इस मंच के माध्यम से गाँव के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।

उद्घाटन अवसर पर रामलीला का मंचन भी किया गया, जिसमें कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे और मंच के निर्माण को ऐतिहासिक बताया। कार्यक्रम में रामाश्रय सिंह, बुलबुल सिंह, संतोष सिंह, हिमांशु सिंह, दीपक सिंह, भुवाल सिंह, विक्की सिंह, उमाकांत सिंह, श्याम नारायण चौबे, शशिकांत खरवार, गौरव सिंह, अभिषेक सिंह, शुभम गुप्ता और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रतीक सिंह सहित कई सम्मानित लोग मौजूद रहे।यह मंच बरहपुर ग्राम सभा की संस्कृति और परंपराओं को नई ऊँचाई देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button