Saturday, September 13, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाजीपुर: युवाओं को मिलेगा फायर वालंटियर बनने का अवसर, अग्निशमन विभाग दे...

गाजीपुर: युवाओं को मिलेगा फायर वालंटियर बनने का अवसर, अग्निशमन विभाग दे रहा विशेष प्रशिक्षण

गाजीपुर,  जिले के युवाओं को आपदा प्रबंधन व अग्निसुरक्षा के क्षेत्र में दक्ष बनाने के लिए अग्निशमन विभाग द्वारा एक सप्ताह का विशेष प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के चार फायर स्टेशनों पर 50-50 युवाओं को फायर वालंटियर के रूप में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।मुख्य अग्निशमन अधिकारी भारतेंदु जोशी ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद इन फायर वालंटियर्स को प्रमाण-पत्र दिया जाएगा, जिससे उन्हें निजी संस्थानों, अस्पतालों, होटलों व बड़े भवनों में अग्निसुरक्षा कर्मी या अधिकारी के रूप में रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। प्रशिक्षण में युवाओं को आग बुझाने के उपकरणों का संचालन, रेस्क्यू ऑपरेशन, प्राथमिक उपचार और आग की रोकथाम जैसे 21 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी जा रही है।यह प्रशिक्षण अग्निशमन स्टेशन गाजीपुर (पुलिस लाइन) में विशाल शुक्ला, उदय राज यादव और मनोज कुमार के नेतृत्व में दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान मॉक ड्रिल कराकर लाभार्थियों को व्यावहारिक जानकारी भी दी जा रही है।यह पहल न केवल जिले के आपदा प्रबंधन तंत्र को सशक्त बनाएगी, बल्कि युवाओं को रोजगार व समाज सेवा का अवसर भी प्रदान करेगी। अग्निशमन विभाग के अनुसार, यह प्रशिक्षण राज्य स्तरीय आदेशानुसार चलाया जा रहा है और इसे चरणबद्ध ढंग से अन्य क्षेत्रों में भी विस्तारित किया जाएगा।इस मौके पर अभय नारायण सिंह, वैभव शर्मा सहित विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button