
गाज़ीपुर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को दोपहर 3:43 बजे गाज़ीपुर पहुंचे। वह पुलिस लाइन हैलिपैड पर उतरने के तुरंत बाद सम्मेलन कक्ष में आयोजित भाजपा बैठक में शामिल हुए। इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने की, जिसमें जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, पार्टी के जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गाजीपुर की कनेक्टिविटी काफी बेहतर हुई है, क्योंकि यह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के ज़रिए वाराणसी और गोरखपुर जैसे बड़े शहरों से जुड़ चुका है। उन्होंने संगठन के गठन पर बल देते हुए कहा कि मंडल और बूथ समितियों के गठन की प्रक्रिया को और तेज़ किया जाना चाहिए।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संगठन के सभी मोर्चों और विभागों के गठन से समाज के हर वर्ग — युवा, महिला, किसान, पिछड़े, श्रमिक — का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित होता है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने गाज़ीपुर को मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेज की सौगात दी है। आने वाले समय में जिले के विकास की समग्र समीक्षा अधिकारियों के साथ की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगली बैठक में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विस्तृत चर्चा की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं के साथ बेहद आत्मीय और प्रफुल्लित नजर आए। उन्होंने कई कार्यकर्ताओं के साथ फोटो भी खिंचवाई।
बैठक में मुख्यमंत्री का स्वागत जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय ने अंगवस्त्र भेंट कर किया। बैठक का संचालन भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने किया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रभारी मंत्री रविंद्र जायसवाल, ओमप्रकाश राजभर, राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत, नीरज शेखर, विधायक बेदी राम, सपना सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, पारसनाथ राय, भानु प्रताप सिंह, सुनील सिंह, कृष्ण बिहारी राय, बिरनो ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह, बृजेंद्र राय, दयाशंकर पांडेय, अवधेश राजभर, अखिलेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, कार्तिक गुप्ता सहित सभी जिला पदाधिकारी, ब्लॉक प्रमुख व वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।