गाजीपुर। बरही-बोगना खस्ताहाल मार्ग की मरम्मत व जल निकासी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोपकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रामनारायण यादव के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने बताया कि बरही-बोगना-मलेठी मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं, लेकिन प्रांतीय खंड विभाग द्वारा अब तक 200 मीटर सीसी रोड नहीं बनवाया गया, जिससे सड़क पर जलजमाव की स्थिति बनी हुई है और लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।रामनारायण यादव ने बताया कि जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण नाली और बरसात का पानी सड़क पर फैल जाता है। इसी मार्ग से स्कूल जाने वाले बच्चों और मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। कई बार लोग इस पानी में फिसलकर घायल भी हो चुके हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला। मजबूर होकर आज उन्होंने सड़क पर उतरकर विरोध जताया। प्रदर्शन के दौरान रामनारायण यादव, सूबेदार राम, अनिल यादव, सुजीत गुप्ता, मनोज जायसवाल, सोनू यादव, विजय जायसवाल, रीता जयसवाल, पीर मोहम्मद, गिरीश शर्मा, संतोष शर्मा, गुल्लू यादव, प्रदीप यादव, अमरदेव यादव, धर्मेंद्र, शंभू, निर्मला, रामाशीष सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता सुभाष राम ने बताया कि जलजमाव की समस्या को ध्यान में रखते हुए इसे कार्ययोजना में शामिल कर लिया गया है। स्टीमेट तैयार हो चुका है और जल्द ही सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर समस्या से राहत दिलाई जाएगी। जलजमाव की स्थिति को भी दूर कराया जा रहा है।