गाजीपुर: बढ़ती चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत 16 जून 2025 को थाना मुहम्मदाबाद, करीमुद्दीनपुर और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक शातिर नकबजन मुठभेड़ में घायल हो गया, जबकि दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। बदमाशों के पास से दो देसी तमंचा (.315 बोर), दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस और चोरी का सामान बरामद हुआ है।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग चल रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि नकबजनों का गिरोह हाटा रेलवे क्रॉसिंग के पास आम की बगिया में मौजूद है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी की, जिस पर बदमाशों ने खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को CHC मुहम्मदाबाद में भर्ती कराया गया।घायल बदमाश की पहचान सुनील पुत्र लल्लन उर्फ केदार वनवासी निवासी पातेपुर, थाना करीमुद्दीनपुर, गाजीपुर के रूप में हुई है। उसके खिलाफ जनपद और गैर जनपदों में कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।पकड़े गए अन्य बदमाशों से पूछताछ जारी है। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।