
गाजीपुर :भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र में भूमि और जांच संबंधी विवाद को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह और सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र यादव के बीच लंबे समय से तनातनी चली आ रही है। यह मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है।
तीन जून की शाम दोनों के बीच फोन पर हुई गालीगलौज और धमकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद जितेंद्र यादव ने भुड़कुड़ा कोतवाली में तहरीर दी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि विपिन सिंह ने दर्जनों लोगों के साथ उनके घर पहुंचकर परिवार को असलहा दिखाकर धमकाया।
पुलिस ने विपिन सिंह समेत तीन नामजद और नौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जितेंद्र का कहना है कि पूरी घटना उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है।
उधर, विपिन सिंह ने वीडियो को फर्जी बताते हुए दावा किया कि हथियार असली नहीं, खिलौना था। उन्होंने भी पुलिस में तहरीर दी और आरोप लगाया कि जितेंद्र यादव जनसूचना कानून का दुरुपयोग कर स्कूल प्रबंधकों से धन वसूलते हैं।
भुड़कुड़ा सीओ सुधाकर पांडेय ने बताया कि तहरीर और वीडियो क्लिप के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।