Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeUttar PradeshYamuna Expressway Industrial Development Authority: यीडा को मिलेगा अपना भव्य मुख्यालय, सेक्टर-18...

Yamuna Expressway Industrial Development Authority: यीडा को मिलेगा अपना भव्य मुख्यालय, सेक्टर-18 में ₹320 करोड़ से 18 माह में होगा निर्माण

यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) का अपना भव्य और अत्याधुनिक मुख्यालय जल्द ही यमुना एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर-18 में आकार लेने जा रहा है। कुल 319.38 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह चार मंजिला प्रशासनिक भवन पहले चरण में 27,800 वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित किया जाएगा। निर्माण कार्य का जिम्मा सिक्का ग्रुप को सौंपा गया है, और तय योजना के अनुसार यह भवन शिलान्यास के 18 महीनों के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा।

प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, नई इमारत में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पांच तल होंगे, जिसमें बेसमेंट और स्टिल्ट मिलाकर कुल 1,067 गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था रहेगी। इसके अलावा वीआईपी के लिए 102 वाहनों की अलग पार्किंग भी बनाई जाएगी।

प्रमुख सचिव ने मांगे थे बदलाव

प्राधिकरण अध्यक्ष एवं प्रमुख सचिव (उद्योग) आलोक कुमार ने हाल ही में प्रस्तावित भवन के डिजाइन की समीक्षा की थी और कुछ सुधारों के निर्देश दिए थे। मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने उनके निर्देशों के अनुरूप डिजाइन में आवश्यक बदलाव कर उसे स्वीकृति हेतु पुनः भेज दिया है। स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

उद्योग विभाग पहले ही होगा स्थानांतरित

मुख्यालय निर्माण से पहले ही यीडा अपने उद्योग विभाग को सेक्टर-28 स्थित कॉमन फैसिलिटी सेंटर में स्थानांतरित करने जा रहा है। यह स्थानांतरण आगामी मई महीने की 15 से 20 तारीख़ के बीच किया जाएगा। इस फैसले से औद्योगिक क्षेत्र में काम कर रहे उद्यमियों को त्वरित और सुविधाजनक सेवाएं मिलेंगी, जिससे औद्योगिक गतिविधियों को गति मिलेगी।

बजट में किया गया है प्रावधान

वित्तीय वर्ष 2025 के बजट में मुख्य प्रशासनिक भवन के निर्माण हेतु आवश्यक धनराशि का प्रावधान पहले ही कर दिया गया है। डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि नए मुख्यालय के निर्माण से प्राधिकरण की कार्यप्रणाली में और अधिक दक्षता आएगी तथा यीडा क्षेत्र में निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button