
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और कांग्रेस नेता डॉ. इरफान अंसारी के हालिया बयान से प्रदेश की राजनीति में जबरदस्त हलचल मच गई है। अंसारी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर देश को धार्मिक आधार पर बाँटने का गंभीर आरोप लगाया और कांग्रेस को देश का एकमात्र राजनीतिक विकल्प बताया। उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि “देश की जनता को अब यह विश्वास हो गया है कि भाजपा को अगर कोई हरा सकता है, तो वह सिर्फ कांग्रेस है।”
डॉ. अंसारी ने भाजपा की विचारधारा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा:
“जब राहुल गांधी शिक्षा, विज्ञान और टेक्नोलॉजी की बात कर रहे हैं, तब भाजपा के नेता अब भी ‘चाय और गाय’ की राजनीति में उलझे हुए हैं। भाजपा को यदि नहीं रोका गया, तो आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करेगी।”
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब देश में भाजपा का डाउनफॉल शुरू हो गया है, जिसकी शुरुआत बिहार से राहुल गांधी के जनादेश के रूप में हो चुकी है।
भाजपा का पलटवार: “अंसारी के अंदर जिन्ना का भूत समा गया है”
इस बयान के बाद भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी। झारखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने डॉ. अंसारी को घेरते हुए कहा:
“मंत्री अंसारी अक्सर विवादित बयान देते हैं। वह जानबूझकर समाज को बाँटने वाली बात करते हैं ताकि मीडिया में बने रहें। कांग्रेस खुद उनके बयानों से परेशान है।”
शाह ने यहां तक कह दिया कि “डॉ. अंसारी के अंदर मोहम्मद अली जिन्ना की आत्मा समा गई है। वह कांग्रेस कोटे से मंत्री हैं लेकिन बोल ऐसे रहे हैं जैसे मुस्लिम लीग के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हों।”
उन्होंने कहा कि भाजपा केवल धार्मिक भावना की बात नहीं करती, बल्कि टेक्नोलॉजी में भी देश को अग्रणी बना रही है।
“गुजरात का एक गाँव दुनिया का पहला 100% सोलर पर चलने वाला गाँव बन चुका है और वहाँ भगवान का मंदिर भी है। हम टेक्नोलॉजी के साथ-साथ सनातन ज्ञान को लेकर भी आगे बढ़ रहे हैं,” अजय शाह ने कहा।