Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomePARDAFHAAS BREAKINGब्रेकिंग - अनियंत्रित ट्रेलर ने झुग्गी में सो रहे डोम परिवार को...

ब्रेकिंग – अनियंत्रित ट्रेलर ने झुग्गी में सो रहे डोम परिवार को रौंदा, एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, दो घायल


गाजीपुर । गहमर कोतवाली क्षेत्र में मां कामाख्या धाम के पास सड़क किनारे झुग्गी में रह रहे डोम परिवार पर शुक्रवार देर रात दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब एक अनियंत्रित ट्रेलर झुग्गी को रौंदता हुआ निकल गया। यह ट्रेलर गाजीपुर की ओर से बिहार जा रहा था। हादसे में एक ही परिवार के तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

घटना गहमर कोतवाली क्षेत्र के पथरा गांव के पास एनएच 124सी की है, जहां लालजी डोम का परिवार झुग्गी डालकर रह रहा था। शुक्रवार की शाम परिवार के सदस्य रोज की तरह खाना खाकर सो गए थे। देर रात अचानक एक ट्रेलर ने झुग्गी को कुचल दिया। हादसे में लालजी डोम की 5 वर्षीय पुत्री कबूतरी, 2 वर्षीय पुत्र ज्वाला और 7 वर्षीय पुत्री सपना की मौत हो गई। सपना ने इलाज के दौरान दम तोड़ा।

इस दुर्घटना में लालजी की पत्नी संतरा देवी (30) और एक अन्य बच्चा भी घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भदौरा पहुंचाया, जहां से संतरा देवी और सपना को जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन सपना की जान नहीं बच सकी। हादसे के वक्त लालजी कहीं बाहर गए हुए थे, जिससे वह बाल-बाल बच गए।

घटना की सूचना मिलते ही गहमर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाल अशेष नाथ सिंह ने बताया कि ट्रेलर को बिहार बॉर्डर से पकड़ लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं, हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button