गाजीपुर— जिले में पुलिस प्रशासन की कार्यशैली को लेकर जनता की बढ़ती शिकायतों के बीच एसपी ने सख्त रुख अपनाया है। नोनहरा थानाक्षेत्र से लगातार मिल रही शिकायतों के चलते एसपी ने थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार सोनकर को सोमवार को लाइन हाजिर कर दिया। उनकी जगह तत्काल नगसर हाॅल्ट के थानाध्यक्ष को नोनहरा भेजा गया है।

सोमवार सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक एसपी ने अपने कार्यालय में जनसुनवाई की, जहां नोनहरा क्षेत्र से कई फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। इनमें कई ऐसे मामले थे, जिन पर त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए थी, लेकिन पुलिस की लापरवाही सामने आई।
जनता की शिकायतों और पुलिस की निष्क्रियता को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने समीक्षा बैठक की और थानाध्यक्ष पर कड़ी कार्रवाई करते हुए विभागीय जांच के भी आदेश दिए।