
Union Minister Amit Shah targets Aam Aadmi Party Arvind Kejriwal:दिल्ली में विधानसभा चुनाव नज़दीक आते ही सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) और अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। शाह ने कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री को अपने 10 साल के कार्यकाल का हिसाब देना होगा और जनता इस बार उन्हें सबक सिखाएगी।
‘शीशमहल और घोटालों का हिसाब चाहिए’
अमित शाह ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जब उन्होंने राजनीति में कदम रखा था, तब वादा किया था कि सरकारी गाड़ी और बंगला नहीं लेंगे। लेकिन अब 50,000 वर्ग फुट में दिल्लीवासियों के 45 करोड़ रुपये खर्च करके अपने लिए ‘शीशमहल’ बना लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने दिल्ली के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर पर कोई काम नहीं किया, सिर्फ अपने महल बनाने में व्यस्त रहे।
‘घोटालों की लंबी फेहरिस्त’
शाह ने कहा, “दिल्ली में शराब घोटाला, स्कूल घोटाला, सीसीटीवी घोटाला, और बस खरीदने में घोटाला हुआ है। इनके घोटालों की फेहरिस्त लंबी है। दिल्ली की जनता को अब इनसे जवाब चाहिए। आप हम पर जितने आरोप लगाना चाहें लगा लें, लेकिन आपको 10 साल का हिसाब देना ही होगा।”
‘हमने शहरों के विकास का जिम्मा उठाया है’
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने शहरों के समग्र विकास का बीड़ा उठाया है। उन्होंने नई दिल्ली में सुषमा स्वराज भवन का उदाहरण देते हुए कहा कि यह भवन महिलाओं और बच्चियों के लिए सुरक्षित और प्रेरणादायक माहौल प्रदान करेगा, जिससे वे अपने करियर में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगी।
‘सुषमा स्वराज का योगदान अविस्मरणीय’
शाह ने सुषमा स्वराज को याद करते हुए कहा कि उन्होंने UPA-2 सरकार के 12 लाख करोड़ के घोटाले को उजागर किया था। सुषमा जी का लोकतंत्र में योगदान हमेशा याद किया जाएगा, खासकर एक संघर्षशील विपक्षी नेता के रूप में।
‘केजरीवाल ने दिल्ली की चिंता छोड़, अपने भवन पर ध्यान दिया’
अमित शाह ने कहा कि जब केजरीवाल को दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करने का मौका मिला, तब उन्होंने अपनी प्राथमिकता बदल ली और अपने लिए शीशमहल बनाने में जुट गए। उन्होंने एक किस्सा साझा करते हुए बताया कि कुछ बच्चों ने उनसे कहा कि केजरीवाल ने सिर्फ एक बड़ा महल बनाया है, जबकि दिल्ली के विकास के लिए कुछ नहीं किया।
‘जनता करेगी फैसला’
अमित शाह ने विश्वास जताया कि इस बार दिल्ली की जनता घोटालों और फिजूलखर्ची का हिसाब लेगी और केजरीवाल को जवाबदेह ठहराएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने विकास के रास्ते पर चलते हुए शहरों को बेहतर बनाने का संकल्प लिया है, और दिल्ली की जनता इसका असर ज़रूर देखेगी।