गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में आज गुरुवार सुबह 7:30 बजे एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार मकामी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी सत्येंद्र गोड़ की पत्नी नीमा देवी (35) लंबे समय से बीमार चल रही थी। आसपास के लोगों ने बताया की वह एक लाइलाज बीमारी से अजीज होकर नीमा देवी ने खौफनाक कदम उठायी और छत की कुंडी के सहारे रस्सी से लटक कर जान दे दी। जैसे ही इसकी सूचना आसपास के लोगों को मिली, लोगों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना थाना भांवरकोल पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरा करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर थाने चली आई। उप निरीक्षक मोरध्वज दुबे ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।