Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeकलयुगी बेटे की हैवानियत: मां की हत्या कर शव नाले में फेंका,...

कलयुगी बेटे की हैवानियत: मां की हत्या कर शव नाले में फेंका, वारदात को लूट जैसा दिखाने की कोशिश

Lucknow police, Son killed his mother: लखनऊ में शराब के पैसे नहीं देने पर बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर मां की हत्या कर दी थी। किसी को शक न हो, इसलिए वारदात को लूट बता दिया। मां के शरीर से जेवर, अंगूठी, माला और पायल उतार लिए। शव को खेत से 50 मीटर दूर एक नाले में छिपा दिया। पुलिस ने बुधवार को बेटे और उसके साथी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तो पूरी सच्चाई सामने आ गई।

छोटा बेटा शराब का आदी, पत्नी छोड़कर जा चुकी थी

डीसीपी साउथ केशव कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी बेटा मां से अक्सर पैसे मांगता था। पैसा नहीं मिलने पर घर में झगड़ा करता था। इससे परेशान होकर उसकी पत्नी भी उसे छोड़कर चली गई थी।

दरअसल, नगराम इलाके के करसंडा गांव में शुक्रवार (6 दिसंबर) को बुजुर्ग महिला प्रेमा की लाश खेत में मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। महिला के बड़े बेटे दिलीप कुमार ने अपने पिता, भाई, चाचा और अन्य लोगों पर हत्या का शक जताते हुए पुलिस को शिकायत दी थी

पुलिस ने तीन टीमें बनाई

पुलिस ने तीन टीमें बनाई थीं बेटे से शिकायत मिलने पर पुलिस ने वारदात के खुलासे के लिए 3 टीमें बनाई थीं। इन टीमों ने परिवार के लोगों और गांव वालों से पूछताछ की। जांच में पता चला कि छोटा बेटा आकाश शराब का आदी है। एक साल पहले उसकी शादी हुई थी। वह शराब पीने के लिए पैसे मांगता था। नहीं मिलने पर मां और पत्नी से मारपीट करता था। इससे परेशान होकर पत्नी मायके चली गई थी।

पुलिस को पहले किया गुमराह पूछताछ में यह भी पता चला कि आकाश अक्सर अपने दोस्त सुलेमान के साथ शराब पीता है और उसके साथ ही रहता है। मैनुअल और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने आकाश कुमार (20) और उसके दोस्त सुलेमान हुसैन (24) को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों आरोपी पहले पुलिस को गुमराह करते रहे। लेकिन, कड़ाई से पूछने पर दोनों ने हत्या करने की बात कबूल कर ली।

साथी सुलेमान के साथ रची हत्या की साजिश

सुलेमान के साथ गया था ससुराल आकाश ने पुलिस को बताया, 6 दिसंबर को सुलेमान के साथ दिन में शराब पी। सुलेमान को घर के बारे में पूरी बात बताई। इस पर सुलेमान ने आकाश से कहा कि ससुराल जाकर पत्नी को मनाकर घर ले आओ। आकाश ने सुलेमान को भी ससुराल साथ चलने को कहा।
पत्नी ने आने से मना कर दिया इसके बाद आकाश और सुलेमान एक ही बाइक से ससुराल गए। आकाश ने पत्नी को साथ चलने को कहा, तो उसने मना कर दिया। पत्नी के परिवार वालों ने कहा कि पहले अपने मां-पिता को लेकर यहां आओ, तब विदाई होगी। आकाश वहां करीब 45 मिनट तक रुका। इसके बाद सुलेमान के साथ अपने घर वापस आ गया।

मां का गला घोंटकर शव नाले में फेंका

खेत में पानी देने गई थी मां आकाश को घर में मां नहीं मिलीं। इसके बाद वह खेत में गया। मां प्रेमा टमाटर के खेत में पानी लगा रही थी। आकाश ने मां से पत्नी को वापस लाने की बात कही। उसने बताया कि वह ससुराल भी गया था। मां ने बेटे की हरकत को देखते हुए बहू को लाने से मना कर दिया।

पुलिस ने सुलझाया मामला, आरोपियों को गिरफ्तार किया

इस बात को लेकर खेत में ही मां और बेटे में बहस होने लगी। इससे नाराज होकर आकाश ने मां को धक्का देकर गिरा दिया। फिर सुलेमान के साथ मिलकर मफलर से उसका गला घोंट दिया। किसी को शक न हो, इसलिए मां के कपड़े भी अस्त-व्यस्त कर दिए। लूट दिखाने के लिए सारे जेवर उतार लिए और मोबाइल गायब कर दिया।

इसके बाद आकाश घर आ गया। प्रेमा काफी देर तक घर नहीं पहुंची, तो घर वाले तलाश करने लगे। आकाश भी घर वालों के साथ मिलकर मां को ढूंढने में लगा था। इस बीच गांव वालों ने बताया कि नाले के पास प्रेमा का शव पड़ा है। घर वाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। बड़े बेटे दिलीप की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की, तो सच्चाई सामने आई।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button