
गाजीपुर। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित नीट यूजी 2025 की परीक्षा गाजीपुर जनपद में शांतिपूर्ण और नकलविहीन तरीके से सम्पन्न हुई, लेकिन कुल 2835 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 85 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे।
परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने संयुक्त रूप से लूर्दर्स कॉन्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, एमएएच इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज और राजकीय सिटी इंटर कॉलेज सहित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।
प्रशासन की सख्ती और बेहतर प्रबंधन के बावजूद 85 छात्रों का परीक्षा में शामिल न होना चर्चा का विषय बना रहा। अधिकतर केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने समय से पहुंचकर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा दी।
जिला प्रशासन ने परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर संतोष जताया और अनुपस्थित परीक्षार्थियों के आंकड़े को लेकर विश्लेषण की आवश्यकता बताई।