गाजीपुर – जनपद के थाना दिलदारनगर क्षेत्र में पुलिस और अपराधी के बीच हुई मुठभेड़ में मुकदमा संख्या 226/25 के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना बीती रात 23.11.25 को उस समय हुई जब थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह और उपनिरीक्षक सत्यनारायण शुक्ल अपनी टीम के साथ ताड़ीघाट पुलिया के पास गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि विभिन्न धाराओं 191(2), 191(3), 115(2), 352, 351(3), 109 बीएनएस में वांछित अभियुक्त पुलिया के पास मौजूद है।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना नाम अरमान पुत्र मु. ताज, निवासी महना, दिलदारनगर बताया। उसकी निशानदेही पर प्राथमिक पाठशाला के पास छिपाई गई तलवार बरामद करने गई पुलिस टीम पर आरोपी ने पाईप में छिपाए अवैध तमंचे से फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में आरोपी अरमान के बाएं पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया।घायल आरोपी को तुरंत सीएचसी भदौरा तथा बाद में जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस तथा एक तलवार बरामद की है। मामले में थाना दिलदारनगर पर अभियोग पंजीकृत कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।














