गाजीपुर – खरीफ अभियान के तहत किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था की है। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में डीएपी खाद का 996 मैट्रिक टन आवंटन जनपद की 103 सहकारी समितियों को किया गया है।तहसील सदर के अंतर्गत सदर ब्लॉक की 15 समितियों को 180 मैट्रिक टन, करण्डा की 10 समितियों को 120 टन, बिरनों की 13 समितियों को 156 टन और मरदह की 10 समितियों को 96 टन खाद प्रदान की गई है। तहसील मुहम्मदाबाद में 38 समितियों को कुल 300 टन तथा तहसील कासिमाबाद की 17 समितियों को 144 टन डीएपी का आवंटन किया गया है।इस वितरण के लिए संबंधित विकास खण्डों के खंड विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, और वितरण उनकी निगरानी में सत्यापन के बाद किया जा रहा है। अन्य विकास खण्डों में भी शीघ्र ही खाद भेजी जाएगी।किसानों से अपील की गई है कि वे उर्वरकों का वैज्ञानिक सिफारिशों के अनुसार ही प्रयोग करें, क्योंकि अधिक उपयोग से खेती की लागत बढ़ती है और पर्यावरण पर भी बुरा असर पड़ता है। बेहतर उत्पादन के लिए जैविक खाद, वर्मी कम्पोस्ट, नैनो डीएपी और नैनो यूरिया के उपयोग को प्राथमिकता देने का सुझाव भी दिया गया है।